“पुणे में स्वाइन फ्लू से तीन और मौत

02/08/2010 13:38

 


पुणे शहर में गत दो दिनों के भीतर स्वाइन फ्लू से तीन लोगों की मौत हो गई। इस बार मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इन मौतों के बाद स्वाइन फ्लू से मरने वालों की कुल संख्या 264 हो गई है। यह शहर फ्लू के विषाणु एच1एन1 की चपेट में फिर से आ गया है, जिसमें इस साल के अप्रैल माह से अब तक 53 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पुणे में ही तीन अगस्त 2009 को इस बीमारी के कारण पहली मौत हुई थी और इससे लोगो में दहशत सी फैल गई थी।इसी बीच मानसून के कारण फ्लू के संक्रमण की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर उसकी रोकथाम के लिए जनस्वास्थ्य अधिकारियों, निजी चिकित्सकों और स्कूल प्रबंधनों के साथ एक बैठक की।स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि स्वाइन फ्लू से निपटने की वैक्सीन बाजार में उपलब्ध है फिर भी सरकार एक अधिसूचना जारी करना चाहती है ताकि लोगों को स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए बाजार में उतारी गई नाक से ली जाने वाली सीरम के उपयोग के बारे में सूचना दी जा सके। 


solapur pune pravasi sangatana