स्वाइन फ्लू को टाटा कहिये मेरे देश में स्वाईन फ्लू !!!

02/08/2010 13:15

 स्वाइन फ्लू को टाटा कहिये

 
मेरे देश में स्वाईन फ्लू !!!


अरे ये तो संजीवनी बूटियों का देश है । भला भारतीयों को स्वाईन फ्लू से डरने की क्या जरूरत। 

चलिए आज हम आपको एक अभेद्य सुरक्षा कवच के बारे में बताते हैं -------

तुलसी का पेड़ तो हर घर में पाया जाता है आप पहचानते भी होंगे। दूसरी चीज है गोल मिर्च के दाने ,कुछ लोग इसे काली मिर्च भी बोलते हैं। पाँचपत्तियाँ तुलसी तथा पाँच दाने काली मिर्च मुंह में रख कर चबाइए और इसका रस धीरे-धीरे गले से नीचे उतारिये। दिन में तीन बार -सुबह ,दोपहर,शाम यह काम कीजिए और निश्चिंत होकर घूमिये। जितने दिन संभव हो सके यही काम करते रहिये। वैसे ज्यों मौसम बदलने लगे अर्थात गरमी से बरसात में बदलने पर या बरसात से जाड़े का समय आने लगे तो यह नुस्खा कम से कम पाँच दिन अप्लाई करना चाहिए इससे मौसमी बीमारियाँ दूर रहेंगी।
क आदमी की खुराक है ।  

की खुराक है । 


solapur pune pravasi sangatana