देश में स्वाइन फ्लू के 152 नए मामले

02/08/2010 13:58

 देश में स्वाइन फ्लू के 152 नए मामले 

देश में घातक स्वाइन फ्लू का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके 152 नए मामलों की पुष्टि के साथ ही इस तरह के मामलों की संख्या बढ़कर 1707 पहुँच गई जिनमें 694 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज एक रोगी की मौत के साथ देश में इस रोग से अब तक कुल 25 की मौत हो चुकी है। इनमें पुणे में 13, मुंबई में 2, अहमदाबाद में एक, चेन्नई में एक, वडोदरा में एक, नासिक में एक, तिरुअनंतपुरम में एक और बेंगलुरु में 5 मौत शामिल है।

सूत्रों ने बताया कि आज जिन 152 स्वाइन फ्लू के मामलों की पुष्टि हुई है, उनमें मुंबई के 60, पुणे के 18, औरंगाबाद के नौ, अकोला के 2, जयना के 2, अहमदाबाद का एक, रसोलापुर का एक, लातूर का एक, नागपुर का एक, जलगाँव का एक, धूले का एक, दिल्ली के 11, बेंगलुरु के 10, मैंगलूर के 3, देवानगीरी के 2, बेलगाँव का एक हूबी का एक, हृदयालय का एक, डिब्रूगढ का एक, एर्नाकुलम के 3, कोयंबटूर के 10 ,चेन्नई के 11 और शिमला का एक मामला शामिल है।

सूत्रों ने बताया कि देश में अब तक कुल 8658 लोगों की जाँच हो चुकी है, जिनमें आज तक 1707 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इन 8658 मामलों में 725 नमूने देश के 26 हवाई अड्डों में जाँच के दौरान सामने आए हैं, जबकि 1567 मामले पुष्टि हुए रोगियों के संपर्क में आए लोगों के है, बाकि लोग स्वयं जाँच के लिए आगे आए हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में आज 11 स्वाइन फ्लू के नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें दस मामले तो पुष्टि हुए रोगियों के संपर्क में आए लोगों के है, जबकि 11वाँ मामला एक 14 साल के एक युवक का है जो ब्रिटेन से आया था।

सूत्रों का कहना है कि देश के 26 हवाई अड्डों में कल तक 83 देशों से आए 42 हजार 541 यात्रियों की जाँच की गई, जिनमें से 34 हजार 486 यात्री स्वाइन फ्लू से प्रभावित देशों से आए थे। इन हवाई अड्डों में 225 डॉक्टर और 172 चिकित्सा कर्मचारी तैनात किए गए है।

देश में पिछले कुछ दिनों से स्वाइन फ्लू के उन लोगों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है, जो विदेश से होकर आए है लेकिन उसी तेजी से उन रोगियों की संख्या बढ़ रही है, जो किसी पुष्ट रोगी के संपर्क में आए हैं।

 


solapur pune pravasi sangatana